Search

देवघर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार नहीं, रोज घंटों जाम में फंस रहे लोग

Jitan Kumar

Deoghar :  तमाम कोशिशों के बावजूद देवघर की ट्रैफिक व्यवस्था में कोई सुधार नहीं है. सड़कों पर रोज जाम लग रहा है, जिसमें लोग घंटों जाम में फंसे रहते हैं. जाम की समस्या ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर रखा है. शहर के प्रमुख चौराहों और सड़कों पर दिन भर जाम की स्थिति रहती है. सत्संग चौक, वीआईपी चौक, टॉवर चौक, राय एंड कंपनी मोड़, बजरंगी चौक, झरना चौक, पानी टंकी, मंदिर मोड़, बैद्यनाथपुर चौक, रांगा मोड़, बाजला चौक और सुभाष चौक जैसे क्षेत्रों में लंबा जाम लगता है.

इस जाम से सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों व दफ्तर जाने वाले कर्मचारियों को होती है. मरीजों को लेकर अस्पताल जाने वाली एंबुलेंस भी अक्सर जाम में फंसी रहती हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि जाम की स्थिति इतनी भयावह है कि कई बार एंबुलेंस के फंसने से मरीजों की जान पर बन आती है. पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. सड़कों पर वाहनों का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है. कई लोगों को ऑफिस पहुंचने में देरी होती है और बच्चों को स्कूल छोड़ने में भी दिक्कत होती है. लोगों का आरोप है कि पुलिस सिर्फ बाइक चेकिंग में ही व्यस्त रहती है. शहर की  ट्रैफिक व्यवस्था पर उसका कोई ध्यान नहीं है. 

लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए तत्काल कदम उठाएं. ट्रैफिक पुलिस को और सक्रिय करने, नो-एंट्री जोन में सख्ती बरतने और शहर में वैकल्पिक मार्ग विकसित करने की जरूरत है. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp