Search

बजट में सुधारवादी एजेंडे की झलक होगी, पीएम नरेंद्र मोदी ने दिये संकेत, भारत-यूरोपीय संघ के बीच हुए FTA का जिक्र किया

 New Delhi : पीएम नरेंद्र मोदी ने आज गुरुवार को बजट सत्र शुरू होने से पहले मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि भारत वैश्विक आकर्षण का केंद्र बनकर उभरा है. श्री मोदी में भारत और यूरोपीय संघ के बीच मुक्त व्यापार समझौता (FTA) का जिक्र करते हुए इसे भारतीय युवाओं के उज्ज्वल भविष्य का प्रतीक करार दिया. 

 

 

पीएम मोदी ने  कहा कि संसद का बजट सत्र विकसित भारत 2047 के संकल्प को हासिल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और केंद्र रिफॉर्म एक्सप्रेस पर ध्यान केंद्रित कर रहा है 


प्रधानमंत्री ने कहा, आत्मविश्वासी भारत आज दुनिया के लिए उम्मीद की किरण बन गया है. पीएम ने भारत–ईयू मुक्त व्यापार समझौते के महत्व को समझाया. विश्वास जताया कि भारतीय निर्माता इस अवसर का उपयोग अपनी क्षमताओं को मजबूत करने में करेंगे.  

 

उन्होंने कहा, ‘यह महत्वाकांक्षी भारत के लिए फ्री ट्रेड है, आकांक्षी युवाओं के लिए फ्री ट्रेड है, आत्मनिर्भर भारत के लिए फ्री ट्रेड है. भरोसा जताया कि यह आत्मविश्वासी, प्रतिस्पर्धी और उत्पादक भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.’
 


प्रधानमंत्री ने केंद्रीय बजट को लेकर संकेत दिया कि इसमें सरकार के सुधार एजेंडे की झलक होगी. कहा कि देश का ध्यान स्वाभाविक रूप से अभी बजट पर है. लेकिन सरकार(मोदी) की पहचान ‘रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म की रही है.  हम रिफॉर्म एक्सप्रेस’ पर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं.  

 

पीएम मोदी के अनुसार सरकार के सभी फैसले मानव-केंद्रित रहे हैं और रहेंगे भी.  उन्होंने कहा, विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को हासिल करने के लिए इस सदी के  25 वर्षों का महत्वपूर्ण दौर शुरू हो चुका है. इस सदी की दूसरी तिमाही का पहला बजट पेश होने जा रहा है.

 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश की पहली ऐसी महिला वित्त मंत्री हैं जो संसद में लगातार नौवीं बार बजट पेश कर रही हैं. यह देश के संसदीय इतिहास में गर्व का क्षण होगा.  

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp