Search

RTE सीटों पर नामांकन नहीं लेने वाले स्कूलों की होगी बैठक, 15 को बुलाए गए प्रिंसिपल

Ranchi: शिक्षा विभाग ने उन प्राइवेट स्कूलों को लेकर सख्ती दिखाई है, जिन्होंने आरटीई (RTE) के तहत 25% सीटों पर बच्चों का नामांकन अब तक पूरा नहीं किया है. ऐसे कुल 207 स्कूलों की सूची जारी की गई है, जिनमें दिल्ली पब्लिक स्कूल, गुरु नानक स्कूल, डीएवी गांधीनगर जैसे कई नाम शामिल हैं.


इन सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को 15 जुलाई 2025 को दोपहर 3 बजे जिला समाहरणालय, ब्लॉक A में होने वाली बैठक में बुलाया गया है. इस दौरान सभी स्कूलों को यह स्पष्ट करना होगा कि उन्होंने अब तक नामांकन क्यों नहीं किया और आगे क्या कदम उठाएंगे.


दरअसल 7 जुलाई तक नामांकन की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन कई स्कूलों ने नियमों का पालन नहीं किया. इसे लेकर जिला शिक्षा अधीक्षक ने गंभीरता दिखाई है.

 

सभी स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि वे बैठक में अपने प्रतिनिधि के साथ खुद भी उपस्थित हों और संबंधित दस्तावेज लेकर आएं. अनुपालन नहीं करने पर आगे कार्रवाई तय मानी जा रही है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp