Search

'मन की बात’ नहीं, यह ‘मन की सत्ता’ का प्रचार कार्यक्रम है : कांग्रेस

Ranchi : 25 जनवरी को प्रस्तावित मन की बात कार्यक्रम को लेकर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया चेयरमैन सतीश पौल मुंजनी ने कहा कि भाजपा जिस कार्यक्रम को “जन-जन का कार्यक्रम” बता रही है, वह वास्तव में देश की जनता की असली समस्याओं से ध्यान भटकाने का माध्यम बन चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात में देश को संबोधित तो करते हैं, लेकिन जनता की बात सुनने का साहस नहीं दिखाते. 

 

महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की बदहाली, आदिवासियों के अधिकार, मनरेगा की दुर्दशा, शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था की जर्जर हालत जैसे जमीनी मुद्दों पर प्रधानमंत्री मौन रहते हैं.

 

झारखंड के प्राकृतिक धरोहरों और गुमनाम नायकों का उल्लेख केवल भाषणों तक सीमित है, जबकि हकीकत यह है कि भाजपा सरकार ने ही जल, जंगल और जमीन पर सबसे ज्यादा हमले किए हैं. 

 

खनिज संपदा से भरपूर आज पूरे देश में भी बेरोजगारी और पलायन का दंश झेल रहा है,  और केंद्र सरकार बकाया राशि तथा जिसकी जिम्मेदार भाजपा की केंद्र सरकार है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp