Search

इस बार JAC लेगा कक्षा 8वीं, 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षा, फिर JCERT करेगा आयोजित

Ranchi :  राज्य के सरकारी स्कूलों में आठवीं, नौवीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षा इस बार (2025-26) झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा आयोजित की जाएगी. परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जाएगी और 31 मार्च 2026 से पहले परिणाम जारी कर दिया जाएगा.

 

आगामी वर्षों (2026-27) में यह जिम्मेदारी JCERT (झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद) को सौंपी जाएगी, जो 2027 से बदले हुए पैटर्न के अनुसार परीक्षा आयोजित करेगा. इधर, कक्षा 1 से 7 तक के बच्चों की परीक्षा 16 दिसंबर से प्रस्तावित है.

 

परीक्षा संबंधी तैयारियां पूरी

विकास आयुक्त के साथ सोमवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है. जैक अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षा संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है, लेकिन नए पैटर्न को लागू करने के लिए पर्याप्त समय नहीं है. 

 

उन्होंने कहा कि 2018 के निर्देश के अनुसार फिलहाल परीक्षा ओएमआर पैटर्न पर ही ली जा सकती है. इसके आधार पर इस बार जैक को परीक्षा आयोजित करने की अनुमति दी गई. 

 

बैठक में जैक की ओर से अध्यक्ष डॉ. नटवा हांसदा, विधायक-सदस्य मथुरा महतो, नागेंद्र महती के अलावा  विकास आयुक्त, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह और माध्यमिक शिक्षा निदेशक राजेश प्रसाद उपस्थित रहे.

 

बैठक में लिए गए निर्णय

- 31 मार्च 2026 से पहले परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी जैक की होगी.

- अगले वर्ष से कक्षा 8वीं, 9वीं और 11वीं की परीक्षा JCERT आयोजित करेगा.

 

पिछले साल नहीं हुई थी हाफ इयरली एग्जाम

पिछले वर्ष राज्य में कक्षा 8वीं, 9वीं और 11वीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा नहीं हुई थी. मैट्रिक और इंटर की प्री-बोर्ड परीक्षा भी आयोजित नहीं की जा सकी थी. इसको देखते हुए शिक्षा विभाग ने इस वर्ष विस्तृत परीक्षा प्रस्ताव तैयार किया, जिसमें अर्द्धवार्षिक, वार्षिक और प्री-बोर्ड सभी परीक्षाएं शामिल थीं.

 

हालांकि जैक ने इस पर आपत्ति जतायी थी. उसका कहना था कि इन परीक्षाओं का आयोजन पहले से जैक करता रहा है, इसलिए फिलहाल इसे वही करे. इस आपत्ति के बाद विभागीय प्रस्ताव पर निर्णय रुका रहा.

 

बाद में शिक्षा विभाग ने जैक से परीक्षा संबंधी कार्य योजना मांगी थी, जिस पर जैक ने दो अलग-अलग प्रस्ताव सौंपे. पहला प्रस्ताव दो टर्म में परीक्षा लेने और दूसरा नया पैटर्न सुझाने का था. 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp