Search

नये चक्रवाती तूफान शक्ति का खतरा मंडराया, महाराष्ट्र के तटीय जिलों और गुजरात में रहेगा प्रभावी

Mumbai :    एक नये चक्रवाती तूफान शक्ति के आने की खबरें आ रही है. मौसम विभाग के अनुसार इस  चक्रवाती तूफान का सर्वाधिक असर महाराष्ट्र के तटीय जिलों में नजर आयेगा. गुजरात भी इस चक्रवाती तूफान से बच नहीं पायेगा. चक्रवाती तूफान (Cyclone Shakti) के कारण चार से सात अक्टूबर के बीच महाराष्ट्र और गुजरात में भारी बारिश होगी.

 

 

मौसम विभाग ने मुंबई, ठाणे, पालघर के अलावा रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया  है.  पांच अक्टूबर तक उत्तरी महाराष्ट्र के तट पर 45-55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. गति 65 से 100 किमी प्रति घंटे तक पहुंच जा सकती है. अरब सागर में मॉनसून के बाद बनने वाला यह पहला चक्रवाती तूफान है, जिसका नाम शक्ति रखा गया है. इसकी स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है.  


चक्रवात का नाम शक्ति श्रीलंका ने सुझाया है. डब्ल्यूएमओ/ईएससीएपी पैनल द्वारा अपनाई गयी परंपरा के तहत श्रीलंका द्वारा रखा गया यह नाम है. जान लें कि चक्रवातों के नाम बंगाल की खाड़ी और अरब सागर के आसपास के 13 देशों द्वारा सुझाये जाते हैं. हाल के वर्षों में अरब सागर में 2021 में तौकते और 2023  बिपरजॉय जैसे तूफान आये हैं.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp