Ranchi: केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड (सीयूजे) के रसायन विज्ञान विभाग में छात्रों की रचनात्मकता, संवाद कौशल और डिजिटल दक्षता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से तीन नए क्लबों - रासायनिक बंधन, सोशल मीडिया क्लब और लिटरेरी क्लब का उद्घाटन किया गया.
इन क्लबों का उद्घाटन विभाग के वरिष्ठतम प्रोफेसर और आईक्यूएसी निदेशक प्रो. आरकेडे ने किया. उन्होंने कहा कि इन क्लबों के माध्यम से छात्रों को अभिव्यक्ति, संप्रेषण और दस्तावेजीकरण के लिए एक प्रभावी मंच मिलेगा. यह पहल छात्रों की बहुआयामी प्रतिभा को उभारने का अवसर प्रदान करेगी.
इस अवसर पर रसायन विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. अरुण कुमार पाढ़ी, विभाग के शिक्षकगण, छात्रगण और अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे.प्रो पाढ़ी ने बताया कि रासायनिक बंधन क्लब विभागीय कार्यक्रमों के आयोजन और समन्वय का दायित्व निभाएगा.
सोशल मीडिया क्लब विभाग की शैक्षणिक और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों को डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म्स पर प्रस्तुत करेगा, जिससे छात्रों को सोशल मीडिया प्रबंधन की व्यावहारिक जानकारी मिलेगी.
लिटरेरी क्लब विभागीय शोध, लेख और गतिविधियों का दस्तावेजीकरण करेगा, जिससे छात्रों के अकादमिक योगदान को संरक्षित और प्रचारित किया जा सकेगा.
क्लब मेंटरों की नियुक्ति इस प्रकार की गई है
रासायनिक बंधन क्लब: डॉ राज बहादुर सिंह, डॉ सब्यसाची भुनिया, डॉ अरविंद लाल
सोशल मीडिया क्लब: डॉ सोमेन डे
लिटरेरी क्लब: डॉ सिमोन वाटरे संगमा और डॉ पार्थ घोष
अपने वक्तव्यों में सभी मेंटरों ने इन क्लबों को विभाग की गतिविधियों के केंद्र में बताते हुए कहा कि यह केवल क्लब नहीं बल्कि सहयोग और सृजनात्मकता का एक सेतु है, जो विभाग को एकीकृत करने और छात्रों के सर्वांगीण विकास की दिशा में योगदान देगा
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment