- असम में झारखंड टीम ने किया कमाल
- मणिपुर को हराकर बनी चैंपियन
Ranchi : मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, कांके की तीन होनहार बेटियों ने राष्ट्रीय स्तर पर झारखंड का नाम रोशन किया है. विद्यालय की छात्राएं नंदनी कुमारी (कक्षा 8), शिवानी कुमारी (कक्षा 6) और सीता कुमारी (कक्षा 6) ने असम में आयोजित सब जूनियर अंडर-14 बालिका फुटबॉल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है.
तीनों छात्र झारखंड की सब जूनियर गर्ल्स फुटबॉल टीम का हिस्सा
ये तीनों खिलाड़ी झारखंड की सब जूनियर गर्ल्स फुटबॉल टीम का हिस्सा थीं. टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मणिपुर को हराकर खिताब अपने नाम किया. इस ऐतिहासिक जीत में मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय कांके की छात्राओं का योगदान अहम रहा.
स्कूल और शिक्षा विभाग में खुशी का माहौल
इस उपलब्धि पर रांची के जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज, विद्यालय के प्राचार्य आनंद प्रकाश मिश्रा, सभी शिक्षकगण, और खेल प्रेमियों ने छात्राओं को बधाई दी है. विद्यालय के शारीरिक शिक्षक प्रवीण कुमार ने जानकारी दी कि इन छात्राओं को 2 सितंबर को विद्यालय परिसर में आयोजित विशेष सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment