Search

यूरिया की किल्लत होगी दूर, जिला को 2250 मीट्रिक टन यूरिया की होगी आपूर्ति

Palamu : जिला में यूरिया खाद मंगलवार को यूरिया की नई खेप पहुंच रही है. जिला कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को 2250 मीट्रिक टन यूरिया की रैक पहुंचने के बाद किसानों के बीच यूरिया के किल्लत की समस्या खत्म होने की पूरी संभावना है. वहीं पूर्व में प्राप्त यूरिया का आवंटन विभिन्न लैंप्स और पैक्स के माध्यम से किसानों के बीच लगातार कराया जा रहा है.

 

यूरिया नहीं होने के कारण पैक्स केंद्रों पर उमड़े लोग


बताते चलें कि पलामू जिले को लगभग 3000 मीट्रिक टन यूरिया की आवश्यकता है. इसके पूर्व जिले को 850 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध कराया गया था. दोबारा 2250 मीट्रिक टन यूरिया प्राप्त होने से यूरिया की किल्लत खत्म होने की पूरी संभावना है. यूरिया बांटने के दौरान विभिन्न पैक्स केंद्र पर किसानों की भारी भीड़ उमड़ रही थी. जहां किसान सुबह से ही यूरिया के लिए सुबह से ही लाइन में लग जाते थे.हालांकि अब धीरे-धीरे पूर्व में आवंटित यूरिया खत्म होने के कगार पर है.

 

पर्याप्त यूरिया के आवंटन से कालाबाजारी व किल्लत पर लगेगी रोक


इस बाबत जानकारी देते हुए जिला कृषि पदाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि किसानों के बीच यूरिया की किल्लत को देखते हुए आवश्यकता के अनुसार यूरिया की मांग की गई थी. मंगलवार को यूरिया की खेप पहुंचने के बाद किसानों को यूरिया की किल्लत का सामना नहीं करना पड़ेगा. साथ ही पर्याप्त रूप से उपलब्ध होने पर यूरिया की कालाबाजारी और दाम बढ़ा कर बिक्री करने पर भी रोक लगेगी

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp