- देशभर के ICSE स्कूल के छात्र-छात्राएं खेलेंगे मैच
- तीन आयु वर्गों में मैच होंगे आयोजित
Ranchi : राजधानी में तीन दिवसीय CISCE राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप 2025 का भव्य शुभारंभ हुआ. इस प्रतियोगिता का आयोजन फादर फुलदेव सोरेन के नेतृत्व में किया जा रहा है, जिसमें रांची समेत देशभर के ICSE स्कूलों के छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं. तीन आयु वर्ग (अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19) के खिलाड़ी प्रतियोगिता में अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे.
उद्घाटन समारोह में ये रहे उपस्थित
इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि खेलकूद विभाग, झारखंड सरकार के निदेशक IAS शेखर जनवर उपस्थित रहे. कार्यक्रम की शुरुआत मेहमानों का स्वागत, पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया. इसके बाद Carmel Convent, Samlong की छात्राओं ने मनमोहक स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया.
बच्चे खेल के क्षेत्र में कर रहे देश का नाम रौशन
मुख्य अतिथि शेखर जनुआर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने भी अपने जीवन के कई महत्वपूर्ण पल खेल के क्षेत्र में बिताए हैं. हॉकी हमारे देश का गौरव रहा है और वर्तमान समय में इसकी लोकप्रियता फिर से बढ़ रही है.
शेखर जुनआर ने आयोजकों को बधाई दी और कहा कि उन्होंने ऐसा मंच तैयार किया, जहां देशभर से युवा खिलाड़ी एकत्रित होकर न केवल प्रतिस्पर्धा करेंगे, बल्कि एकता और खेल भावना का भी उदाहरण प्रस्तुत करेंगे.
आईएएस अफसर ने कहा कि पहले यह मान्यता थी कि सिर्फ पढ़ाई में ही सफलता संभव है. लेकिन आज बच्चे खेलों में भी आगे बढ़कर देश का नाम रौशन कर रहे हैं. देश को आप जैसे युवाओं की आवश्यकता है. उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप खेल में चैंपियनशिप बनने के साथ-साथ जीवन में भी विजेता बनें.
खिलाड़ियों ने ली शपथ
मुख्य अतिथि के संबोधन के बाद सभी प्रतिभागियों ने खेल भावना, अनुशासन और नियमों के पालन की शपथ ली. इसके पश्चात Mazzarello Convent School की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति दी.
चैंपियनशिप की औपचारिक शुरुआत Jacqueline Advin ने की. कार्यक्रम के अंत में ASISC की अध्यक्ष अबा शाह ने सभी प्रतिभागियों, प्रशिक्षकों, आयोजकों और दर्शकों का आभार प्रकट किया.
चैंपियनशिप के पहले दिन दो रोमांचक मुकाबले
चैंपियनशिप के पहले दिन कर्नाटक-गोवा बनाम तमिलनाडु और महाराष्ट्र बनाम ओडिशा (अंडर-17 वर्ग) के बीच मुकाबला हुआ. दोनों मुकाबलों में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन किया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment