Search

धनबाद में तीन इंस्पेक्टर बने डीएसपी, एसएसपी कार्यालय में आयोजित हुई स्टार पीपिंग सेरेमनी

Dhanbad : धनबाद पुलिस कार्यालय में सोमवार को एक गरिमामयी समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें तीन पुलिस निरीक्षकों को उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) पद पर पदोन्नति के उपरांत औपचारिक रूप से स्टार लगाए गए.

 

एसएसपी प्रभात कुमार के कार्यालय कक्ष में आयोजित स्टार पीपिंग सेरेमनी में एसएसपी ने स्वयं तीनों नवपदोन्नत अधिकारियों को बैज लगाकर सम्मानित किया. पदोन्नति पाने वाले अधिकारियों में साइबर थाना के इंस्पेक्टर अक्षय राम, जोड़ापोखर थाना के इंस्पेक्टर राजेश सिन्हा और डीसीबी में पदस्थापित इंस्पेक्टर शारदा रंजन सिंह शामिल हैं. 

 

इस अवसर पर एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि यह पदोन्नति केवल एक औपचारिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि इन अधिकारियों की कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी और सेवा के प्रति समर्पण का प्रमाण है. उन्होंने सभी नवपदोन्नत डीएसपी को शुभकामनाएं देते हुए आशा जताई कि वे आगे भी जनसेवा और कानून व्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. इस आयोजन में अन्य पुलिस अधिकारी एवं स्टाफ सदस्य भी मौजूद थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp