Kolkata : TMC सांसद अभिषेक बनर्जी ने दिल्ली रवाना होने से पहले आज संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया. उन्होंने मोदी सरकार और चुनाव आयोग पर हमलावर होते हुए कहा कि अगर 2024 की मतदाता सूची में इतनी खामियां हैं कि उसे विशेष गहन संशोधन(SIR) की ज़रूरत है, तो मौजूदा लोकसभा को भंग कर नये चुनाव कराये जाने की जरूरत है.
When the voter list itself is under suspicion, those elected on its basis cannot claim legitimacy.@BJP4India came to power through the very same list they now question. If that list is flawed, the only constitutional course left for the Union Government is to resign —… pic.twitter.com/uSz7CIawHQ
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) August 12, 2025
Before leaving for Delhi, Shri @abhishekaitc dropped a political bombshell in his press interaction.
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) August 12, 2025
He tore into @ECISVEEP with one demand: If the 2024 voter list is so riddled with flaws that it needs a Special Intensive Revision, then dissolve the current Lok Sabha and hold… pic.twitter.com/2nX2a23WeQ
अभिषेक बनर्जी ने आरोप लगाया कि इसी सूची के सहारे मोदी सरकार सत्ता में आयी थी. TMC सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री सभी इसी दागी सूची से चुने गये हैं, तो उन्हें सत्ता में बने रहने का कोई नैतिक या संवैधानिक अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर मतदाता सूची में पारदर्शिता नहीं है, तो केंद्र सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए.
अभिषेक बनर्जी ने कहा कि सिर्फ़ गैर-भाजपा शासित राज्यों में SIR का लागू किया जाना केंद्र सरकार की राजनीतिक दुर्भावना का प्रमाण है. कहा कि पिछले चुनाव में इसी सूची के बल पर मोदी सरकार सत्ता में आयी थी. अब इसकी सत्यनिष्ठा पर सवाल उठाना यह स्वीकार करना है कि उनका अपना जनादेश अस्थिर और नाजायज़ आधार पर खड़ा है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment