Search

टीएमसी सांसद दिनेश त्रिवेदी ने राज्यसभा से इस्तीफा दिया, भाजपा में जाने के कयास

 NewDelhi :  पूर्व रेल मंत्री व टीएमसी   सांसद दिनेश त्रिवेदी ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है.  उन्होंने आज राज्यसभा में बजट पर चर्चा के दौरान अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी. अब कयास लगाये जा रहे हैं कि दिनेश त्रिवेदी जल्द ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि वे पश्चिम बंगाल के लोगों के लिए काम करते रहेंगे. इसे भी पढ़ें : राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-said-pm-modi-insulted-the-armys-sacrifice-handed-over-our-land-to-the-chinese/26482/">राहुल

गांधी ने कहा, सेना के त्‍याग का अपमान किया पीएम मोदी ने, हमारी जमीन चीनियों को सौंप दी

देश बड़ा है या कोई पक्ष बड़ा है

इस्तीफे का कारण दिनेश त्रिवेदी ने बताया कि उन्हें घुटन(पार्टी में) हो रही थी. कहा कि जिस तरह से हमारे राज्य में हिंसा हो रही है, मैं सोचता हूं कि क्या करूं. मुझसे ये देखा नहीं जा रहा है, हम कुछ कर नहीं पा रहे हैं. अत्याचार हो रहा है, आज मेरी आत्मा कह रही है कि इस्तीफा दे दो और बंगाल की जनता के बीच जाकर रहो. मेरे जीवन में ऐस घड़ी आयी है, जब निर्णय करना है कि देश बड़ा है या कोई पक्ष बड़ा है. इसे भी पढ़ें : मल्लिकार्जुन">https://lagatar.in/mallikarjun-kharge-will-be-leader-of-opposition-congress-requested-chairman/26452/">मल्लिकार्जुन

खड़गे होंगे विपक्ष के नेता, कांग्रेस ने सभापति से किया अनुरोध

यह खबर ममता बनर्जी  के लिए झटका मानी जा रही है

इस खबर को पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी  के लिए  बड़ा झटका माना जा रहा है.   राज्यसभा में बजट पर चर्चा के दौरान दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि असल में हम जन्मभूमि के लिए ही हैं और मुझसे ये देखा नहीं जा रहा है कि हम करें तो क्या करें, एक पार्टी में हैं तो सीमित हैं, लेकिन अब मुझे घुटन महसूस हो रही है, हम कुछ कर नहीं पा रहे हैं.   बताया जा रहा है कि दिनेश त्रिवेदी अब तृणमूल कांग्रेस से भी इस्तीफा दे सकते हैं. अंदरखाने उनकी बातचीत भाजपा से होने की बात कही जा रही है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp