Kolkata : तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने देश के 12 राज्यों व केंद्र शाषित प्रदेशों में SIR शुरू किये जाने को लेकर चुनाव आयोग पर हल्ला बोला है. टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि
Kolkata, West Bengal | TMC National General Secretary and MP Abhishek Banerjee says, "...This time, they cleverly excluded Assam from the SIR. Why? Assam is the only state ruled by the BJP. Target only Bengal. One lakh people will protest outside the Election Commission office.… pic.twitter.com/okmvX87RUP
— ANI (@ANI) October 28, 2025
If voting right of even one genuine voter is snatched in Bengal, 1 lakh people will gherao EC office in Delhi: TMC's Abhishek Banerjee
— ANI Digital (@ani_digital) October 28, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/ZYn1I6ww4x#SIR #AbhishekBanerjee #WestBengal pic.twitter.com/vTt0xJu8cw
उन्होंने(आयोग) बड़ी चालाकी से असम को एसआईआर(SIR) से बाहर कर दिया. क्योंकि असम भाजपा शासित राज्य है. अभिषेक बनर्जी ने कहा, निशाना सिर्फ़ बंगाल है. टीएमसी महासचिव ने चेतावनी दी कि चुनाव आयोग कार्यालय के बाहर एक लाख लोग प्रदर्शन करेंगे. कहा कि ज़रूरत पड़ी तो दिल्ली में भी हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा.
अभिषेक बनर्जी ने कहा, अमित शाह की पुलिस कुछ नहीं कर पायेगी. भाजपा को चुनौती दी कि अगर एसआईआर की वजह से एक भी योग्य मतदाता का नाम सूची से हटा दिया जायेगा, तो दिल्ली को पश्चिम बंगाल की ताकत का एहसास करा दिया जायेगा.
श्री बनर्जी ने कहा, बांग्लादेश की सीमा पांच राज्यों से लगती है.हमारा सीधा सवाल है कि अगर रोहिंग्या भारत आये हैं, तो वे सिर्फ़ बंगाल ही नहीं, चार और राज्यों में भी आये हैं. अभिषेक बनर्जी ने चुनाव आयोग की मंशा पर सवाल उठाया.
बता दें कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की कि बिहार में पहले चरण की सफलता के बाद अब 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में स्पेशल इंटीग्रेटेड रिवीजन’(SIR) प्रक्रिया शुरू की जा रही है.
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि आधी रात से मतदाता सूचियां फ्रीज कर दी जायेगी. अब राज्य सरकारों को भी प्रशासनिक फेरबदल के लिए चुनाव आयोग से अनुमति लेनीअनिवार्य होगी.
असम में अभी एसआईआर नहीं कराये जाने को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, नागरिकता कानून के तहत असम में नागरिकता के अलग प्रावधान लागू हैं. असम में सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में नागरिकता जांच की प्रक्रिया हो रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment