Search

केंदुआडीह में जहरीली गैस रिसाव : दो मौतें, दर्जनों बीमार, आक्रोशितों ने धनबाद-रांची मार्ग किया घंटों जाम

  • 10 हजार आबादी दहशत में
  • सुरक्षित पुनर्वास की मांग तेज
  • बीसीसीएल और प्रशासन पर निशाना

Dhanbad :   केंदुआडीह थाना क्षेत्र में जहरीली गैस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. गैस के कथित प्रभाव से दो लोगों की मौत के बाद पूरे इलाके में दहशत और नाराजगी चरम पर है.  गुरुवार सुबह गुस्साए ग्रामीणों ने धनबाद–रांची मुख्य मार्ग को पूरी तरह जाम कर दिया. सड़क पर बैरिकेडिंग कर प्रशासन और बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई. प्रदर्शनकारियों का साफ कहना है कि जब तक उन्हें सुरक्षित पुनर्वास की गारंटी नहीं मिलती और गैस रिसाव के स्रोत को चिह्नित कर पूरी तरह बंद नहीं किया जाता, उनका आंदोलन जारी रहेगा.

 

Uploaded Image

दुर्गंध-जहरीली गैस से लोगों का रहना नागवार

इधर गैस रिसाव का असर राजपूत बस्ती, मस्जिद मोहल्ला, ऑफिसर कॉलोनी सहित करीब 10 हजार की आबादी वाले क्षेत्र में तेजी से फैल रहा है. पूरे इलाके में दुर्गंध और जहरीली गैस के कारण लोगों का घरों में रहना नागवार हो गया है. हालात बिगड़ता देख कई परिवार अपने घरों को छोड़कर रिश्तेदारों और सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने को मजबूर हैं. स्थानीय लोगों ने यह भी कहा कि दो लोगों की मौत के अलावा दर्जनों लोग बीमार हैं, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है.

 

वर्षों से सिर्फ समस्या के नाम पर मिल रहा आश्वासन

वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन स्थिति की गंभीरता को समझने में नाकाम है. सिर्फ नोटिस चिपका दिए जाते हैं. लेकिन रहने के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई. गैस पूरे मोहल्ले में फैल चुकी है, जिससे लोग बीमार पड़ रहे हैं. लेकिन वर्षों से समस्या के नाम पर सिर्फ आश्वासन ही मिला है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द गैस रिसाव नियंत्रित नहीं हुआ तो स्थिति और भयावह हो सकती है.

 

नोटिस देकर पल्ला झाड़ लेती बीसीसीएल

वहीं पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने भी बीसीसीएल और प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए कहा कि जब डीजीएमएस, सीआईएमएफआर और आईएसएम जैसे तकनीकी संस्थान मौजूद हैं तो तत्काल संयुक्त बैठक कर समाधान क्यों नहीं निकाला जा रहा है. बीसीसीएल नोटिस देकर अपना पल्ला झाड़ लेती है. लेकिन रहने के लिए वैकल्पिक जगह नहीं देती. अब जब दो मौतें हो चुकी हैं, तब भी ठोस कार्रवाई नहीं दिख रही है.

 

गैस रिसाव स्थल की जांच जारी

इस बीच कोलियरी मैनेजर रमेश कुमार ने दावा किया कि टीम गैस रिसाव स्थल की जांच में जुटी है और प्रभावित स्थल की भराई की प्रक्रिया जारी है. उन्होंने बताया कि यह गैस कार्बन मोनो ऑक्साइड है, जो बेहद जानलेवा होती है. स्थिति नियंत्रित करने के लिए विभागीय स्तर पर हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं. लोगों से इलाके को खाली करने की लगातार अपील की जा रही है. जरूरतमंदों के लिए टेंट भी लगाए गए हैं.

 

जगह खाली कर सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील

उधर बीसीसीएल की टीमें लगातार माइक से घोषणा कर लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने की सलाह दे रही है. लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि बिना स्थायी और सम्मानजनक पुनर्वास के वे घर छोड़कर नहीं जाएंगे और आंदोलन जारी रहेगा.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp