Ranchi : हरमू स्थित डेला टोली स्थित कोनका मौजा के सरना स्थल में सरना प्रार्थना सभा सह द्वितीय सरना झंडागड़ी कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का नेतृत्व सरना उपासिका सुनीता कच्छप ने किया. प्रकृति पूजा की परंपरा के साथ सभी रसमे पूरी की गयी. सरना नेग-नियम और पूजा-पाठ के साथ सरना झंडागड़ी की गई.
भजन मंडलियों ने बांधा माहौल
कार्यक्रम में हरमू डेला टोली भजन मंडली, झिरी, बांधगाड़ी, टेंडर समेत राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा महिला प्रकोष्ठ रांची महानगर की ओर से मधुर भजनों की प्रस्तुति दी गई.
हरमू डेला टोली भजन मंडली ने सुबह और शाम दोनों सत्रों में चाला आयो धर्मेस बाबा का ओहमा अर्जी बिनती कर जैसे भजनों के माध्यम से आयोजन को ऊर्जा प्रदान की.
सरना समाज के अनेक गणमान्य प्रतिनिधियों की रही उपस्थिति
कार्यक्रम में राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा भारत के राष्ट्रीय संगठन सचिव गैना कच्छप, केन्द्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की, विजय कच्छप, बिगलाहा उरांव, अमित गाड़ी, महिला प्रकोष्ठ रांची महानगर की अध्यक्षा सुभानी तिग्गा, कोषाध्यक्ष सीता खलखो, ललिता खलखो, सुनीता उरांव, मालो उरांव, लक्ष्मी उरांव, महादेव उरांव, ज्योति तिग्गा, शांति उरांव समेत विभिन्न गांवों के श्रद्धालु मौजूद रहे.
सरना संस्कृति और पहचान को मजबूती देने का संदेश
इस कार्यक्रम के माध्यम से सरना धर्मावलंबियों ने प्रकृति पूजा और अपनी सांस्कृतिक पहचान को संजोने का संकल्प लिया गया. इसके साथ ही श्रद्धा, एकता का परिचय दिया. सरना झंडागड़ी कार्यक्रम के माध्यम से सरना आदिवासियों में आधयतमिक ऊर्जा भर दिया.
Leave a Comment