Search

गोमिया में जलजमाव से आवागमन बाधित, ग्रामीण परेशान

बांध पंचायत की है समस्या

Bermo: गोमिया प्रखंड के बांध पंचायत अंतर्गत बाबूराम टोला में भारी बारिश के कारण आवागमन बाधित है. इससे लोगों को परेशानी हो रही है. ग्रामीण जिस रास्ते घर से बाहर निकलते हैं, उसी सड़क पर पानी भर गया है.

पक्की सड़क की मांग

इसे लेकर भुनेश्वर यादव, संजय, दिनेश, मंटू, रामनाथ, चरका, छोटे यादव सहित अन्य लोगों ने मुखिया और विधायक को जमकर कोसा. उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से इस रास्ते पर एक पुलिया और पक्की सड़क की मांग करते रहे हैं, लेकिन ना तो मुखिया ने ध्यान दिया और ना ही स्थानीय विधायक ने कुछ किया. किसी ने इसमें दिलचस्पी नहीं दिखाई.

कहा कि पिछले कई दिनों से लगातार दोपहर के समय बारिश हो रही है. इस वजह से रास्ते मे पानी भर गया है. लोगों को जाने में काफी कठिनाई हो रही है. स्थिति यह है कि अब इस मुहल्ले के लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है. ग्रामीण कहते हैं कि घर पर छोटे-छोटे बच्चे हैं. यहां पानी जमता जा रहा है. इससे परेशानी बढ़ती जा रही है.  

पुलिया का हो निर्माण

कहा कि कोरोना महामारी में सफाई होनी चाहिए, लेकिन जलजमाव की वजह से संक्रमण फैलने की संभावना प्रबल हो गई. समय रहते यहां से पानी की निकासी नहीं की गई और आने वाले दिनों में सड़क और पुलिया का निर्माण नहीं हुआ तो बरसात में हालात और खराब होंगे. बरसात में यहां के लोग मुख्य सड़क से पूरी तरह से कट जाएंगे. उनकी मांग है कि जल्द पुलिया और सड़क का निर्माण हो.

 

[wpse_comments_template]

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp