Dhanbad : सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को और सुगम बनाने के लिए धनबाद यातायात पुलिस ने नई पहल की है. अब शहर की सड़कों पर लोहे के बैरियर की जगह प्लास्टिक ड्रम वाले बैरियर लगाए जा रहे हैं.
लोहे के बैरियर से टकराने पर गंभीर चोट लगने का खतरा रहता था जबकि प्लास्टिक बैरियर न केवल अधिक सुरक्षित हैं बल्कि इन्हें आसानी से शहर के विभिन्न हिस्सों में स्थापित किया जा सकता है. इससे सड़क सुरक्षा बढ़ेगी, दुर्घटनाओं में कमी आएगी और शहर का स्वरूप भी और बेहतर दिखेगा.
इस संबंध में ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि इन प्लास्टिक बैरियर में पानी और बालू भरकर सड़क किनारे रखा गया है. अगर कोई वाहन इनसे टकरा भी जाए तो चोटिल होने का खतरा न्यूनतम रहेगा. इसके अलावा, बैरियर पर रिफ्लेक्टिंग टेप लगाया गया है जिससे ये रात में भी साफ नजर आएगा.
उन्होंने कहा कि फिलहाल इस पहल की शुरुआत स्टील गेट क्षेत्र से की गई है. आगे जहां-जहां परमानेंट बैरिकेडिंग की जरूरत है वहां इन्हें लगाया जाएगा. आने वाले दिनों में शहर के अन्य क्षेत्रों में भी इन्हें स्थापित किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और ट्रैफिक व्यवस्था को और अधिक सुरक्षित व प्रभावी बनाने के लिए ऐसे प्रयोग लगातार जारी रहेगा.
Leave a Comment