Search

नशे की लत छुड़ाने को लेकर सदर अस्पताल में डॉक्टर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम

  Ranchi :  नशे की लत छुड़ाने को लेकर आज रांची के सदर अस्पताल में चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. कार्यक्रम में जिले के डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी शामिल हुए.  कार्यक्रम का मकसद लोगों को नशे के नुकसान के बारे में बताना और नशा छोड़ने में मदद करना है,

 

कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे प्रवीण सिंह ने कहा कि नशा हमारे दिमाग और शरीर दोनों को नुकसान पहुंचाता है.  कई बार बच्चे और युवा पढ़ाई या काम के तनाव से परेशान होकर नशे की ओर चले जाते हैं.  नशे से दिल, फेफड़े, लीवर और बाकी अंग खराब हो जाते हैं. साथ ही घर में झगड़े और परेशानी भी बढ़ जाती है.

 

उन्होंने कहा कि अगर कोई नशे का आदी है तो धीरे-धीरे उसे नशा छोड़ना चाहिए. ऐसे दोस्तों से दूर रहना चाहिए जो नशा करते हों. उन्होंने सलाह दी कि ऐसे युवा खेल-कूद, संगीत और योगा जैसी अच्छी चीजों में अपना समय बितायें

 

सुशांत कुमार ने कहा कि आजकल ज्यादा बच्चे और युवा तंबाकू, ड्रग्स और कोकीन जैसी चीजें इस्तेमाल करते हैं. इससे उनकी पढ़ाई और सोचने की ताकत कमजोर हो जाती है.  माता-पिता को चाहिए कि वे अपने बच्चों के साथ ज्यादा वक्त बितायें और उनकी हर बात पर नजर रखें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp