Ranchi : चाईबासा के सदर अस्पताल में थैलेसीमिया से पीड़ित पांच मासूम बच्चों को कथित तौर पर एचआईवी संक्रमित खून चढ़ाने का मामला गरमाता जा रहा है. इसको लेकर पूरे राज्य में आक्रोश फैल गया है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी इस घटना को लेकर झारखंड सरकार पर तीखा हमला बोला है.
बाबूलाल ने कहा है कि यदि भविष्य में इन बच्चों की मौत होती है तो यह सिर्फ लापरवाही नहीं, बल्कि राज्य प्रायोजित हत्या (State-Sponsored Murder) कहलाएगी. मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन से कहा कि यह सवाल सिर्फ डॉक्टरों या तकनीशियनों तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे स्वास्थ्य तंत्र की विफलता और सरकार की संवेदनहीनता को उजागर करता है.
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि डॉक्टरों या स्वास्थ्य कर्मियों को निलंबित करना पर्याप्त नहीं है. उन्होंने सीएम से कहा कि राज्य को सबसे अयोग्य और निष्क्रिय स्वास्थ्य मंत्री से मुक्त किया जाना चाहिए और एक जिम्मेदार व संवेदनशील मंत्री की नियुक्ति की जानी चाहिए. मरांडी ने कहा कि बच्चों की जिंदगी के साथ हुआ यह खिलवाड़ माफी से नहीं, बल्कि जवाबदेही से सुधरेगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment