Ranchi: परिवहन मंत्री दीपक बिरूआ ने आम लोगों से अपील की है कि कोहरा बहुत है सड़कों पर,इसे लेकर परिवहन सुरक्षा में जागरूक रहें. उन्होंने कोहरे के दौरान अपनी और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई बातों को ध्यान में रखने की अपील की है.
परिवहन मंत्री ने क्या कहा
● धीमी गति: गति सीमा कम करें और सुरक्षित दूरी बनाए रखें.
● लाइट्स: अपनी लो बीम हेडलाइट्स और फॉग लाइट्स का उपयोग करें. हाई बीम का उपयोग न करें, क्योंकि यह कोहरे में वापस चमकती है.
● हॉर्न: जरूरत पड़ने पर धीरे से हॉर्न बजाएं, खासकर मोड़ों पर.
● ओवरटेकिंग से बचें: ओवरटेक करना बेहद खतरनाक हो सकता है. इससे बचें.
● रुकावट: अगर विजिबिलिटी शून्य हो जाए, तो सड़क के किनारे सुरक्षित रूप से रुकें और पार्किंग लाइट्स (ऑन करें).
● शीशा साफ रखें: विंडशील्ड को साफ रखें और डीफॉगर का उपयोग करें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment