Ranchi : परिवहन मंत्री दीपक बिरूआ ने राज्य की परिवहन व्यवस्था में सुधार के लिए कई महत्वपूर्ण बातें कही हैं. उन्होंने आश्वस्त किया है कि राज्य सरकार जल्द ही परिवहन सेवा को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने के लिए काम कर रही है.
सिटी बसों की व्यवस्था होगी दुरुस्त
दीपक बिरूआ ने राजधानी रांची में चलने वाली सिटी बसों की खस्ता हालत के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि वह और संबंधित विभाग इस व्यवस्था को ठीक करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देशानुसार, परिवहन सेवा को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने का संकल्प जल्द पूर्ण होगा.
परिवहन व्यवस्था में सुधार के लिए सरकार के प्रयास
परिवहन मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार परिवहन सेवा में सुधार के लिए कई कदम उठा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि झारखंड की परिवहन सेवा देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो. इसके लिए सरकार लगातार काम कर रही है और जल्द ही पूरे राज्य की व्यवस्था का कायाकल्प होगा.
सहयोग की अपील
दीपक बिरूआ ने कहा कि इस कार्य में सभी का सहयोग अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि सरकार के साथ-साथ आम जनता को भी परिवहन सेवा में सुधार के लिए अपना योगदान देना होगा. इससे राज्य की परिवहन व्यवस्था में सुधार होगा और झारखंड देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो सकेगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment