Ranchi : सदर अस्पताल परिसर में आज अखिल भारतीय बंगला भाषी समन्वय परिषद की ओर से वृक्षारोपण और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए.इस अवसर पर सदर अस्पताल के डॉ. बिमलेश सिंह को पुनः उपाधीक्षक पद पर नियुक्त किए जाने तथा उनके उत्कृष्ट सेवाओं के लिए परिषद की ओर से पौधा और शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया.परिषद के इस gesture को सभी ने सराहा.समारोह में उपस्थित परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष अभिजीत गुप्ता ने कहा कि आने वाले समय में परिषद द्वारा सदर अस्पताल के सौंदर्यीकरण से जुड़ी योजनाएं चलाई जाएंगी, जिससे मरीजों और उनके परिजनों को बेहतर वातावरण मिल सके.
सम्मान प्राप्त करने के बाद डॉ. बिमलेश सिंह ने परिषद का आभार जताया और कहा कि परिषद की ओर से अस्पताल के सौंदर्यीकरण और स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर किए जा रहे प्रयासों की वे सराहना करते हैं. उन्होंने विश्वास जताया कि ऐसे आयोजन प्रेरणादायक सिद्ध होंगे. कार्यक्रम में परिषद के अन्य सदस्यों, अस्पताल के चिकित्सकों और कर्मचारियों ने भी भाग लिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment