Search

अवैध बालू व्यापार पर त्रिकोणीय संघर्ष: सरायकेला में पुलिस, JLKM व कारोबारी भिड़े, जवान-चौकीदार घायल

Saraikela : जिले के ईचागढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात अवैध बालू व्यापार में अवैध वसूली को लेकर झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) के कार्यकर्ताओं, बालू कारोबारियों और पुलिस के बीच जबरदस्त खूनी संघर्ष हुआ. इस घटना में एक पुलिस जवान और एक चौकीदार गंभीर रूप से घायल हो गए.

 

ऐसे शुरू हुआ त्रिकोणीय संघर्ष

घटना ईचागढ़ थाना क्षेत्र के डुमटांड़ मोड़ पर हुई, जो अवैध बालू व्यापार के कारण अक्सर चर्चा में रहता है. बताया गया है, कि ईचागढ़ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी और जेएलकेएम के नेता तरुण महतो अपने समर्थकों के साथ बालू लदे वाहनों से जबरन अवैध वसूली कर रहे थे.

 

जब चालक दल ने इस अवैध वसूली का विरोध किया, तो जेएलकेएम समर्थकों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. संघर्ष की सूचना मिलते ही ईचागढ़ थाना प्रभारी विक्रमादित्य पांडे पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे.

 

पुलिस ने जैसे ही अवैध वसूली को रोकने और आक्रोशित भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश की, जेएलकेएम के समर्थकों ने उलटे पुलिस टीम पर ही हमला बोल दिया.

 

इस अचानक हुए हमले में पुलिस आरक्षी नरेश यादव और एक चौकीदार गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा के लिए अस्पताल भेजा गया है.

 

हवाई फायरिंग और वाहनों की हुई जब्ती

स्थिति को नियंत्रण से बाहर जाते देख और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए, पुलिस को कथित तौर पर हवाई फायरिंग का सहारा लेना पड़ा. पुलिस ने घटनास्थल से तत्काल कार्रवाई करते हुए एक स्कॉर्पियो और एक बोलेरो वाहन जब्त किए हैं.

 

इन जब्त किए गए वाहनों से झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी के झंडे, बैनर और अन्य प्रचार सामग्री बरामद हुई हैं. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के नेता तरुण महतो और उनके कुछ अन्य समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp