Search

आदिवासी संगठनों का चार जून को झारखंड बंद, रखी ये मांगें

Ranchi : झारखंड में आदिवासी संगठनों ने राज्यभर में चार जून यानि बुधवार को संपूर्ण बंद का ऐलान किया है. यह बंदी आदिवासी धार्मिक स्थलों की सुरक्षा, जमीन विवाद और विकास योजनाओं से जुड़ी आपत्तियों के खिलाफ बुलाई गई है

 

इन मुद्दों को लेकर बुलाया बंद : आदिवासी संगठनों ने सिरम टोली फ्लाईओवर रैंप विवाद, लुगु बुरु, पारसनाथ पहाड़, दिउरी दिरी तमाड़ और बेड़ो महदानी सरना स्थल जैसे मुद्दों को उठाते हुए विरोध की रणनीति बनाई है.संगठनों का कहना है कि सरकार ने उनकी मांगों पर कोई ठोस पहल नहीं की है, इसलिए वे मजबूर होकर सड़कों पर उतर रहे हैं.

 

बंद के दौरान सेवाएं : बंद के दौरान सिर्फ आपातकालीन मेडिकल सेवाएं ही चालू रहेंगी.आम जनता से अपील की गई है कि वे अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें, ताकि किसी तरह की अप्रिय स्थिति या कानून-व्यवस्था की समस्या न उत्पन्न हो.

 

 

ये हैं आदिवासी संगठनों की मुख्य मांगें

 

सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप विवाद का समाधान

मरांग बुरू, लुगु बुरु और पारसनाथ जैसे धार्मिक स्थलों की सुरक्षा

मुधर हिल्स (पिठोरिया) और अन्य पारंपरिक स्थलों की रक्षा

तमाड़ और बेड़ो क्षेत्र के महदानी सरना स्थलों को बचाना

दिउरी दिरी तमाड़ और बेड़ो महदानी सरना स्थल का बचाव

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp