Search

आदिवासी छात्र संघ ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस, छात्रहित पर रखी अहम मांग

Ranchi  : आज आदिवासी छात्र संघ द्वारा रांची कॉलेज, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय परिसर में एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इस मौके पर विश्वविद्यालय से जुड़ी छात्रहित और जनहित की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई और कई महत्वपूर्ण मागें विश्वविद्यालय प्रशासन तथा राज्य सरकार के समक्ष रखी गई.

 

संघ के अध्यक्ष विवेक तिर्की ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के शैक्षणिक और प्रशासनिक कार्य पिछले काफी समय से ठप पड़े हैं, जिन्हें अविलंब शुरू किया जाना अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने संस्थान की दशा सुधारने के लिए निम्नलिखित प्रमुख मांगें रखीं 

 

Uploaded Image
 


•    केंद्रीय पुस्तकालय की व्यवस्था सुदृढ़ की जाए एवं सभी विभागों में विभागीय पुस्तकालयों की स्थापना हो.

•    TRL-9 विभाग में योग्य शिक्षकों की शीघ्र नियुक्ति की जाए, साथ ही एक स्वतंत्र भवन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.

•    कॉलेज परिसर स्थित 'अखड़ा' का सौंदर्यीकरण किया जाए, तथा मंच (स्टेज) और शेड का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा किया जाए.

•    एक आदिवासी महिला नॉन-टीचिंग कर्मचारी के साथ हुए अत्याचार की निष्पक्ष जांच कराकर पीड़िता को न्याय दिलाया जाए.

 

संघ की उपाध्यक्ष दीपा कच्छप ने रांची कॉलेज का नाम “वीर बुधु भगत विश्वविद्यालय” रखने की वर्षों पुरानी मांग को दोहराते हुए कहा कि इस संबंध में राज्य सरकार द्वारा कैबिनेट से प्रस्ताव पहले ही पारित किया जा चुका है. इसके बावजूद अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गई है. उन्होंने माननीय राज्यपाल से इस विषय में शीघ्र निर्णय लेने की अपील की.

 

संघ के सचिव अमित टोप्पो ने विश्वविद्यालय में स्थायी कुलपति और कुलसचिव की नियुक्ति की मांग करते हुए कहा कि जब तक विश्वविद्यालय के शीर्ष प्रशासनिक पदों पर स्थायित्व नहीं होगा, तब तक शैक्षणिक और प्रशासनिक कार्य बाधित होते रहेंगे.संघ ने स्पष्ट किया कि यदि इन मांगों पर शीघ्र और सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई, तो संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp