Search

पंडरा में उदय शंकर ओझा की 9वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

Ranchi: झारखंड की सबसे बड़ी मंडी पंडरा में राजधानी के सभी ट्रांसपोर्ट मालिकों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर स्वर्गीय उदय शंकर ओझा को श्रद्धांजलि दी. नौवीं पुण्यतिथि पर पंडरा बाजार समिति के प्रांगण में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई.

 

सभा का आयोजन झारखंड जनशक्ति मजदूर यूनियन ने किया जिसमें केंद्रीय अध्यक्ष ललित नारायण ओझा, दीपक ओझा, राजू ओझा, अमित ओझा और गौतम हर्ष ने पूजा-अर्चना और पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. उदय शंकर ओझा ट्रस्ट ने सभा में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया.

 

संजय सेठ ने हजारों श्रमिकों, भाईयों और बहनों को बैग और छाता वितरण किया. डॉ आशा लकड़ा ने कहा कि असंगठित मजदूरों के आंदोलन को आगे बढ़ाने में वे हमेशा सहयोग करेंगी क्योंकि स्वर्गीय उदय शंकर ओझा ने ईमानदारी से श्रमिकों के अधिकारों के लिए काम किया.

 

नगर विधायक सीपी सिंह ने कहा कि स्वर्गीय उदय शंकर ओझा एक सच्चे समाजसेवी के रूप में गरीब, मजदूर और धार्मिक संगठनों को लंबे समय तक मजबूत नेतृत्व प्रदान करते रहे. श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगों ने उनके योगदान को याद करते हुए सामाजिक एकता और मजदूर हितों के लिए उनका सम्मान किया.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp