Ranchi : झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के असामयिक निधन पर रांची जिले के सभी स्कूलों में गहरी शोक संवेदना व्यक्त की गई. जिला उपायुक्त के निर्देश पर सोमवार को जिले के 2128 स्कूलों में एक साथ श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई.सुबह की प्रार्थना सभा के दौरान छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत मंत्री को श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर छात्रों को बताया गया कि रामदास सोरेन ने शिक्षा व्यवस्था में सुधार और समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हमेशा कार्य किया.
शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को किया गया याद
शिक्षकों ने बताया कि मंत्री सोरेन हमेशा चाहते थे कि हर बच्चा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से जुड़ सके. उन्होंने ग्रामीण और वंचित वर्ग के बच्चों के लिए बेहतर शैक्षणिक माहौल तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.इस विशेष श्रद्धांजलि कार्यक्रम में लगभग 2.5 लाख छात्र-छात्राएं और 10 हजार शिक्षक शामिल हुए. सभी ने एक स्वर में कहा कि रामदास सोरेन जी की सोच और उनका समर्पण शिक्षा जगत को सदैव प्रेरणा देता रहेगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment