Search

पिता संजय दत्त को लेकर त्रिशाला दत्त का क्रिप्टिक पोस्ट वायरल, रिश्तों पर उठे सवाल

Lagatar desk : संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार उन्होंने अपनी फैमिली और पेरेंटिंग को लेकर ऐसा पोस्ट साझा किया है, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है.

 

त्रिशाला का पोस्ट फैमिली से नाराजगी का इशारा

त्रिशाला दत्त, जो अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ और मोटिवेशनल पोस्ट को लेकर चर्चा में रहती हैं, हाल ही में अपने इंस्टा स्टोरी पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है. इसमें उन्होंने फैमिली, मानसिक स्वास्थ्य और सीमाओं  को लेकर अपनी सोच बयां की है.

गौरतलब है कि 10 अगस्त को संजय दत्त ने अपनी बेटी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थीं. पिता-बेटी की उस प्यारी झलक ने फैंस को इमोशनल कर दिया था. लेकिन करीब 15 दिन बाद त्रिशाला के इस पोस्ट ने उनके पारिवारिक रिश्तों को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं.

 

पेरेंटिंग और मेंटल हेल्थ पर त्रिशाला का लंबा नोट

त्रिशाला ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा-हर वो इंसान जिससे आपका खून का रिश्ता हो, आपकी ज़िंदगी में जगह पाने का हकदार नहीं होता. कभी-कभी वही लोग जो हमें सबसे ज़्यादा थका देने वाले, अमान्य और नकारात्मक लगते हैं -उन्हें हम परिवार कहते हैं.आपको अपनी ज़िंदगी शांति से जीने का हक है. आपको किसी से कम बातचीत रखने या बिल्कुल नाता तोड़ने की आज़ादी है.

 

उन्होंने आगे लिखा-आपको अपने मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने की आज़ादी है, भले ही इसके लिए आपको 'फैमिली इमेज' को पीछे छोड़ना पड़े. फैमिली का मतलब यह नहीं होता कि वे आपके साथ बुरा बर्ताव करें, हेरफेर करें या आपको दोषी महसूस कराएं.

 

आपको किसी ऐसे इंसान से लगातार जुड़े रहने की ज़रूरत नहीं है, जो बार-बार आपको तकलीफ देता हो -चाहे उसने आपको पाला ही क्यों न हो. जब माता-पिता इस बात की ज्यादा परवाह करते हैं कि परिवार बाहर से कैसा दिखता है, बजाय इसके कि उसमें रहना कैसा लगता है, तो यह एक समस्या है.

 

क्या यह पोस्ट संजय दत्त के लिए था

इस पोस्ट में त्रिशाला ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन इसके बाद सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है कि क्या यह इशारा उनके पिता संजय दत्त की ओर है.त्रिशाला, जो अमेरिका में रहती हैं और एक प्रोफेशनल साइकोथैरेपिस्ट हैं, अपने विचारों को खुलकर रखने के लिए जानी जाती हैं. उनका जन्म 1988 में संजय दत्त और उनकी पहली पत्नी ऋचा शर्मा के यहां हुआ था. ऋचा का निधन 1996 में कैंसर से हो गया था.

 

फैंस कर रहे हैं त्रिशाला को सपोर्ट

त्रिशाला के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें काफी समर्थन मिल रहा है. कई लोगों ने मेंटल हेल्थ और फैमिली टॉक्सिसिटी जैसे मुद्दों को लेकर उन्हें सराहा है. वहीं, कुछ यूज़र्स इस पोस्ट को संजय दत्त के साथ उनके संबंधों से भी जोड़कर देख रहे हैं.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp