Ranchi : रांची रेलवे स्टेशन पर ट्रेन आने के दौरान यात्रियों को प्लेटफॉर्म बदलने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्टेशन पर बने फ्लाईओवर की सीढ़ियां छोटी होने के कारण जब भीड़ एक साथ बढ़ती है तो यात्री कुछ समय के लिए वहीं सीढ़ियों पर फंसे रहते हैं.
यात्रियों का कहना है कि टिकट लेने के समय जितनी लाइन नहीं लगती, उससे कहीं ज्यादा लाइन फ्लाईओवर से दूसरे प्लेटफार्म जाने के लिए लग जाती है. इस दौरान बुजुर्गों और बच्चों को काफी दिक्कत होती है. वहीं स्टेशन पर एस्केलेटर सिर्फ प्लेटफॉर्म नंबर 1 और 5 पर ही लगाए गए हैं, जो किसी भी हाल में पर्याप्त नहीं हैं.
स्थिति यह है कि कई यात्री भीड़ और धक्का-मुक्की से बचने के लिए फ्लाईओवर और प्लेटफॉर्म पर कुछ देर बैठकर इंतजार करते हैं, ताकि हादसे की आशंका से बचा जा सके.यात्रियों ने रेलवे मंत्रालय से मांग की है कि इस समस्या पर जल्द ध्यान दिया जाए और अतिरिक्त एस्केलेटर या चौड़ी सीढ़ियों की व्यवस्था की जाए, ताकि रांची स्टेशन पर प्लेटफॉर्म बदलना सुगम और सुरक्षित बन सके
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment