Miami : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि यह अमेरिका का स्वर्णिम युग है. वे मियामी में अमेरिका बिजनेस फोरम में भाषण दे रहे थे. उन्होंने कहा कि दूसरे देशों ने हमारे देश में खरबों डॉलर वापस भेजे हैं.
VIDEO | Delivering remarks at the America Business Forum, Miami, US President Donald Trump (@realDonaldTrump) says that this is the 'golden age of America'.
— Press Trust of India (@PTI_News) November 5, 2025
He says, "Trillions and trillions of dollars have been put back in our country by other countries. One year ago, we were a… pic.twitter.com/2Yte3fojFg
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि एक साल पूर्व हम एक मृत देश थे, अब हम सबसे कठोर देश हैं. मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आज संयुक्त राज्य अमेरिका के पास किसी भी देश की तुलना में सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था, सीमाएं, सैन्य शक्ति और भावना है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment