Search

फिलीपींस में 200 किमी/घंटा की रफ्तार से टकराया तूफान कालमेगी,241 की मौत, हजारों बेघर, आपातकाल लागू

.Manila  :  फिलीपींस में तूफान कालमेगी  ने भारी तबाही मचा दी है. खबर है कि तूफान के  कारण देश के मध्य प्रांतों में कम से कम 241 लोगों की मौत हो गयी है. भारी संख्या में लोग लापता हैं. इनमें से अधिकतर मध्य प्रांत सेबू के निवासी हैं. यह प्रांत सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है.

Uploaded Image

Uploaded Image

 

फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर ने आज गुरुवार, 6 नवंबर को देश में आपातकाल की घोषणा कर दी . सूत्रों के अनुसार ज्यादातर लोगों की मौत तूफान के कारण अचानक आयी बाढ़ में डूबने से हो गयी.  मौसम विभाग के अनुसार कालमेगी ने तटीय इलाकों से 200 किमी/घंटा तक की रफ्तार से टकराया,  जिससे समुद्र में ऊंची लहरें उठीं और निचले इलाकों में बाढ़ आ गयी.

 

खबर है  कि tropical cyclone  कालमेगी  बुधवार को द्वीपसमूह से गुजरने के बाद दक्षिण चीन सागर की ओर बढ़ गया. लगभग 20 लाख लोग तूफानसे प्रभावित हुए हैं. 5.6 लाख से अधिक ग्रामीण विस्थापित हुए हैं.   लगभग 4.5 लाख लोगों को आपातकालीन शिविरों में पहुंचाया गया है.

 

राष्ट्रपति मार्कोस ने आपातकाल लगाने की घोषणा आपदा प्रतिक्रिया अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान की है.  कहा गया है कि आपातकाल की घोषणा से सरकार को आपात राहत कोष को जारी करने, खाद्यान्न की जमाखोरी और मुनाफाखोरी पर रोक लगाने में मदद मिलेगी. 
 

सेबू प्रांत तूफान से सर्वाधिक प्रभावित हुआ है. सेबू प्रांत के गांवों में बिजली और संचार पूरी तरह ठप होने की सूचना हैं.  सैकड़ों लोग अभी भी अपने घरों की छतों पर फंसे हैं. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp