Washington : अमेरिका से बड़ी खबर आयी है. वह यह कि भारत विरोधी अरबपति जॉर्ज सोरोस अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निशाने पर आ गये हैं. खबरों के अनुसार डोनाल्ड ट्रंप ने जॉर्ज सोरोस और उनके बेटे पर अमेरिका में हिंसक विरोध प्रदर्शनों का समर्थन करने का आरोप मढ़ा है.
ट्रंप इतने खफा हैं कि उनके(जॉर्ज सोरोस) खिलाफ आपराधिक मुकदमा चलाने की मांग की है. डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि जॉर्ज सोरोस और उनके कट्टरपंथी वामपंथी बेटे पर पूरे अमेरिका में हिंसक विरोध प्रदर्शनों और अन्य कई गतिविधियों का समर्थन करने के कारण रिको (RICO) का आरोप लगाया जाना चाहिए.
ट्रंप ने लिखा कि हम इन पागलों को अमेरिका को और बर्बाद करने की इजाजत नहीं दे सकते. सोरोस और उनके मनोरोगियों के गुट ने हमारे देश को बहुत नुकसान पहुंचाया है. सावधान रहें, हम आप पर नजर रख रहे हैं! इस मामले पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद!
डोनाल्ड ट्रंप ने RICO कानून लगाये जाने की बात कही है. 1970 में RICO (रैकेटियर इन्फ्लुएंस्ड एंड करप्ट ऑर्गेनाइजेशंस एक्ट) कानून बनाया गया था. यह कानून संगठित अपराध, जैसे माफिया, गैंग, या अवैध व्यापार करने वाले समूहों को रोकने के लिए लाया गया था. है. इस कानून के तहत आपराधिक गतिविधियों, ड्रग्स, हत्या, या रिश्वतखोरी, में शामिल संगठनों के सदस्यों को लंबी सजा दी जाती है,
डोनाल्ड ट्रंप द्वारा जॉर्ज सोरोस पर हमलावर होते ही सोरोस फाउंडेशन बचाव में आ गया, सोरोस फाउंडेशन ने ट्रंप के आरोपों को झूठा करार दिया है. सोरोस फाउंडेशन के प्रवक्ता ने कहा. ट्रंप के आरोप अपमानजनक और झूठे हैं. सफाई दी की ओपन सोसाइटी फाउंडेशन हिंसक विरोध प्रदर्शनों का समर्थन या वित्तपोषण नहीं करता है.
जॉर्ज सोरोस (ज्योजी श्वार्ट्ज) हंगरी मूल का मशहूर अमेरिकी कारोबारी हैं. जॉर्ज सोरोस का भारत विरोध जगजाहिर है. अमेरिका और ब्रिटेन के शेयर बाजारों में जॉर्ज सोरोस की अच्छी पकड़ है. बता दें कि सोरोस ने हेज फंड से भारी भरकम कमाई की है. जॉर्ज सोरोस का नाम भारत में उस समय (जनवरी 2023) चर्चा में आया, जब अडानी ग्रुप के शेयरों में हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद भारी बिकवाली हुई थी.
जॉर्ज सोरोस पर आरोप लगता रहा है कि वह अर्थव्यवस्थाओं को अस्थिर करने के लिए माहिर है. इस कारण जॉर्ज सोरोस भारत समेत कई देशों में आलोचना होती रहती है. अहम बात यह है कि भारतीय जनता पार्टी मोदी विरोधी, भारत विरोधी जॉर्ज सोरोस पर हमलावर रहती है. भाजपा कांग्रेस और राहुल गांधी पर आरोप लगाती रही है कि वह जॉर्ज सोरोस के फाउंडेशन से लाभ उठाते रहे हैं,
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment