Search

ट्रंप ने जेफ्री एपस्टीन के प्राइवेट जेट पर कई बार यात्रा की, एक फ्लाइट में 20 साल की लड़की भी थी...

 Washington  :  एपस्टीन केस से जुड़ी खबरें लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. हर दिन कोई न कोई खुलासा हो रहा है. अमेरिकी न्याय विभाग (DOJ) ने  एक बार फिर केस से जुड़ी नयी फाइल्स रिलीज की है. 

 

DOJ ने मंगलवार को एपस्टीन जांच से जुड़े  लगभग 30,000 पन्नों के दस्तावेज और दर्जनों वीडियो क्लिप जारी किये हैं.  इस बार जो फाइल्स रिलीज की गयी है, उससे अमेरिका की राजनीति में हंगामा मच गया है.  दरअसल इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर खुलासा हुआ है.  

 

नये सीक्रेट ईमेल यानी Epstein Documents  से जानकारी सामने आयी है कि डोनाल्ड ट्रंप ने जेफ्री एपस्टीन के प्राइवेट जेट पर कई बार यात्रा की थी. ये जानकारी पूर्व की किसी रिपोर्ट में नहीं दी गयी थी.यह जानकारी छुपा कर रखी गयी थी. अब प्राइवेट जेट के उस  राज की एक-एक डीटेल उजागर हो गयी है. 

 

बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा जारी गुप्त ईमेल 7 जनवरी 2020 को भेजा गया था. इसके अनुसार 1993 से 1996 के बीच ट्रंप कम से कम आठ  बार एपस्टीन के जेट में यात्रा की थी. यात्राएं 1993 से 1996 के बीच की गयी थी

 

रिपोर्ट के अनुसार आठ में से 4 उड़ानों में एपस्टीन की साथी घिसलेन मैक्सवेल भी मौजूद थी. वह अभी जेल में हैं. हालांकि यह सिर्फ ट्रंप की अकेले की यात्राएं नहीं थीं. रिकॉर्ड के अनुसार ट्रंप के साथ उनकी उस वक्त की पत्नी मारला मेपल्स (Marla Maples), उनकी बेटी टिफनी और बेटा एरिक भी मौजूद थे.

 

ईमेल में एक बेहद शॉकिंग जानकारी  दी गयी है. उसके अनुसार 1993 की एक फ्लाइट में केवल दो ही यात्री ट्रंप और एपस्टीन थे. एक बार की फ्लाइट में तीन लोग थे, एपस्टीन, ट्रंप और एक 20 साल की लड़की. इस लडकी नाम उजागर नहीं किया गया है.


 
दस्तावेजों में यह भी सामने आया है कि दो फ्लाइट्स में ऐसी महिलाएं भी थीं, जो मैक्सवेल के खिलाफ चल रहे सेक्स ट्रैफिकिंग केस में संभावित गवाह हो सकती थीं.


 
अहम बात यह रही है कि डोनाल्ड ट्रंप और जेफ्री एपस्टीन कई सालों तक गहरे दोस्त बने रहे थे. ट्रंप के अनुसार 2004 के आसपास उनका दोस्ती बेपटरी हो गयी थी.

 

जानकारों के अनुसार ट्रंप के इन फ्लाइट्स में सफर करने का मतलब यह नहीं हो सकता कि ट्रंप ने कोई अपराध किया है. हालांकि इन दस्तावेजों के कारण पूरी दुनिया में पावर और पैसे  के गठजोड़ पर सवाल खड़े हो गये हैं. 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp