Washington : अमेरिका से बड़ी खबर आयी है. भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाये जाने के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत,रूस और चीन को लेकर अहम बयान दिया है.
US President Donald Trump writes on Truth Social, "Looks like we’ve lost India and Russia to deepest, darkest, China. May they have a long and prosperous future together!" pic.twitter.com/psIJcs8RhW
— ANI (@ANI) September 5, 2025
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, लगता है कि हमने भारत और रूस को खतरनाक चीन के हाथों खो दिया है. डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पोस्ट के साथ SCO में राष्ट्रपति जिनपिंग, पुतिन और प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर पोस्ट की है.
दरअसल प्रधानमंत्री मोदी, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग तिआनजिन में आयोजित एससीओ शिखर सम्मेलन में एक साथ नजर आये थे. खबर है कि तीनों नेताओं के बीच सौहार्दपूर्ण बातचीत हुई. इससे दुनिया को संकेत मिला कि अमेरिकी राष्ट्रपति के टैरिफ वॉर के बीच नया वर्ल्ड ऑर्डर आकार ले रहा है. ट्रंप को यह तस्वीर रास नहीं आयी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment