Lagatar Desk : भारतीय शेयर बाजार ने एक बार फिर दबाव से उबरते हुए जोरदार वापसी की है. गुरुवार के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों में तेज उछाल देखने को मिल रहा है. बीएसई सेंसेक्स के सभी 30 शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं और फिलहाल एक भी शेयर लाल निशान में नहीं है. बाजार में आई इस तेजी के पीछे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भारत–अमेरिका ट्रेड डील को लेकर दिया गया बयान बड़ी वजह माना जा रहा है, जिससे निवेशकों का भरोसा मजबूत हुआ है.
बाजार ने दिखाई दमदार रिकवरी
सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार ने मजबूती के साथ शुरुआत की. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स अपने पिछले बंद 81,909 के मुकाबले 82,459 पर खुला और कुछ ही देर में 831.55 अंकों की छलांग लगाकर 82,741.18 के स्तर तक पहुंच गया. वहीं एनएसई का निफ्टी भी तेजी के साथ आगे बढ़ा और 25,157 के पिछले बंद से उछलकर 262.75 अंकों की बढ़त के साथ 25,420.25 पर ट्रेड करता नजर आया.
दिग्गज शेयरों में जोरदार खरीदारी
सेंसेक्स के शेयरों में अडानी पोर्ट्स सबसे ज्यादा 3.09 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा टाटा स्टील में 2.85 फीसदी, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में 2.37 फीसदी, एशियन पेंट्स में 2.31 फीसदी और सन फार्मा में 1.98 फीसदी की मजबूती देखी गई.
एसबीआई (1.98%), ट्रेंट (1.75%), महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.71%), कोटक महिंद्रा बैंक (1.59%), इंटरग्लोब एविएशन (1.32%), बजाज फिनसर्व (1.28%), टेक महिंद्रा (1.36%), आईटीसी (1.11%), एनटीपीसी (1.21%), टाइटन (1.09%), टीसीएस (1.03%), अल्ट्राटेक सीमेंट (1.05%), एक्सिस बैंक (0.95%), पावर ग्रिड (1.04%), रिलायंस इंडस्ट्रीज (0.83%), भारती एयरटेल (0.85%), मारुति सुजुकी (0.84%), एचयूएल (0.84%) और बजाज फाइनेंस (0.81%) भी हरे निशान में बने हुए हैं.
बुधवार को बाजार में रहा था दबाव
इससे पहले बुधवार को भारतीय शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ था. सेंसेक्स दिनभर दबाव में रहने के बाद 270.84 अंकों की गिरावट के साथ 81,909.63 पर बंद हुआ था. निफ्टी भी कमजोरी से नहीं उबर पाया और कारोबार के अंत में 75 अंकों की गिरावट के साथ 25,157.50 के स्तर पर क्लोज हुआ था. इससे एक दिन पहले मंगलावर को भी शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी. इस गिरावट के कारण एक ही झटके में निवेशकों के 10.12 लाख करोड़ डूब गए थे.
India-US ट्रेड डील पर ट्रंप के बयान से बदला माहौल
दरअसल डोनाल्ड ट्रंप स्विट्जरलैंड के दावोस में आयोजित वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में शामिल हुए, जहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक संबंधों पर खुलकर बात की. ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि वह उनके अच्छे दोस्त हैं और भारत-अमेरिका के बीच एक बेहतरीन ट्रेड डील होने जा रही है. उनके इस बयान के बाद बाजार में सकारात्मक माहौल बन गया.
ग्लोबल मार्केट से भी मिला सहारा
भारतीय बाजार को विदेशी बाजारों से भी मजबूती के संकेत मिले. अमेरिकी शेयर बाजार पिछले कारोबारी सत्र में मजबूत बढ़त के साथ बंद हुए. डाउ जोंस 588 अंक, डाउ फ्यूचर्स 113 अंक और एसएंडपी 500 करीब 79 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ.
एशियाई बाजारों में भी खरीदारी का माहौल देखने को मिला.जापान का निक्केई इंडेक्स करीब 1000 अंकों की उछाल के साथ कारोबार करता दिखा, जबकि साउथ कोरिया का कोस्पी इंडेक्स करीब 1.60 फीसदी मजबूत रहा. गिफ्ट निफ्टी में भी तेजी का रुख बना रहा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment