Search

तुली माइनिंग पर 9.47 करोड़ रुपये का बकाया, कोल ट्रांसपोर्टर ने थाना में शिकायत की

Ranchi: मोनिका एंटरप्राइजेज नाम की कंपनी ने तुली माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड पर कोयला ढुलाई का 9.47 करोड़ रुपये का भुगतान न करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में मोनिका एंटरप्राइजेज के मालिक सुरेश यादव ने टंडवा थाने में शिकायत दर्ज कराई है. 


सुरेश यादव के अनुसार, तुली माइनिंग ने उनकी कंपनी, मोनिका एंटरप्राइजेज को आम्रपाली से बुकरू, बालूमाथ, कुशमाही, कुजू और पतरातु जैसी कई जगहों पर कोयला पहुंचाने का काम दिया था. मोनिका एंटरप्राइजेज ने कुल 17.64 करोड़ रुपये का काम किया, जिसमें से तुली माइनिंग ने केवल 8.16 करोड़ रुपये का भुगतान किया. इसके बाद से 9.47 करोड़ रुपये का बकाया है, जिसका भुगतान पिछले दो साल से नहीं किया गया है.

 

झूठे वादे और धोखाधड़ी का आरोप 


शिकायत में सुरेश यादव ने कहा है कि उन्होंने कई बार तुली माइनिंग के डायरेक्टर अमित तिवारी (उर्फ राघवेंद्र) से संपर्क किया, लेकिन हर बार उन्हें सिर्फ झूठे आश्वासन दिए गए. अमित तिवारी ने हर बार 15 दिन या एक महीने में भुगतान करने का वादा किया, लेकिन कभी भी बकाया नहीं चुकाया.
हाल ही में अमित तिवारी ने पुराने बकाया का भुगतान करने के बहाने सुरेश यादव को अदानी पावर के लिए कोयला ढुलाई का काम दिलाने का लालच दिया. इसके लिए कुछ दस्तावेज और समझौते के पत्र भी मांगे गए.

सुरेश यादव का आरोप है कि यह बकाया न चुकाने के लिए एक और झूठा वादा था. इसके अलावा सुरेश यादव ने यह भी दावा किया कि तुली माइनिंग ने हिंडाल्को कंपनी का 80,000 मीट्रिक टन कोयला किसी और व्यक्ति के नाम से बेचा है. जब उन्होंने इस बारे में अमित तिवारी से पूछा, तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया, लेकिन सुरेश यादव ने अपनी जांच में इस बात को सच पाया.

 

ट्रक मालिक करेंगे काम बंद 


बकाया राशि न मिलने से सुरेश यादव को कई ट्रक मालिकों को लाखों रुपये का भुगतान करना बाकी है, जिससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है. उन्होंने अपनी शिकायत में चेतावनी दी है कि अगर अगले पांच दिनों के भीतर बकाया नहीं चुकाया गया, तो सभी ट्रक मालिक मिलकर तुली माइनिंग का काम रोक देंगे. उन्होंने कहा है कि 7 अगस्त से काम तब तक बंद रहेगा, जब तक पूरा बकाया नहीं चुका दिया जाता.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp