Shambhu Kumar
Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा स्थित बाल सुधार गृह (रिमांड होम) एक बार फिर दो बच्चों के भाग जाने का मामला प्रकाश में आया है. बुधवार को तड़के करीब चार बजे दो बाल बंदी परिसर के पीछे की दीवार फांद कर फरार हो गए. इसकी जानकारी मिलने के बाद बाल सुधार गृह में तहलका मच गया. डीसी चंदन कुमार व एसपी राकेश रंजन ने बुधवार की शाम मामले की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि दोनों बच्चों की खोजबीन जारी है. पुलिस रिमांड होम व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है.
ज्ञात हो कि इससे पहले इसी साल अप्रैल में 21 बाल बंदी तोड़फोड़ और उत्पात मचाकर फरार हो गए थे. इनमें से कई बच्चों को खोजकर वापस लाया गया था. बुधवार की घटना से बाल सुधार गृह की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment