Patna : पटना एयरपोर्ट पर बुधवार शाम को कांग्रेस के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट और हंगामा हुआ. घटना के दौरान एयरपोर्ट पर अफरातफरी मच गई. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम की गाड़ी में तोड़फोड़ की भी कोशिश की गई.
जानकारी के अनुसार, कांग्रेस के प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली से पटना पहुंचे थे. उनके साथ कांग्रेस के कई अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे. जैसे ही वे एयरपोर्ट पर पहुंचे, वहां मौजूद विक्रम क्षेत्र से आए कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.
प्रदर्शन के दौरान दो गुटों के बीच तीखी बहस हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई. स्थिति इतनी बिगड़ गई कि प्रदेश अध्यक्ष की गाड़ी को भी रोकने और उसमें तोड़फोड़ करने की कोशिश की गई.
कांग्रेस नेताओं की सुरक्षा को खतरा देखते हुए सुरक्षाकर्मियों को हस्तक्षेप करना पड़ा. इस हंगामे और मारपीट के दौरान कई लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने मौके पर तुरंत पहुंच कर हालात पर काबू पाया.
Leave a Comment