Ranchi : राज्य प्रशासनिक सेवा के तीन अफसरों पर गाज गिर गई है. राज्य सरकार ने इनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही चलाने का फैसला किया है. जिन अफसरों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही चलेगी उनमें सतीश चंद्र (तत्कालीन जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, हजारीबाग), विवेक कुमार मेहता (तत्कालीन अंचल अधिकारी, बरही हजारीबाग) और संजय कुमार सिंह (तत्कालीन अंचल अधिकारी, बरही हजारीबाग) शामिल हैं. इस अफसरों के खिलाफ अनियमितता और जमीन के हस्तांतरण में अनियमतता बरतने का आरोप है. कार्मिक ने इसका आदेश जारी कर दिया