Search

झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद में दो दिवसीय राष्ट्रीय गणित सेमिनार

Ranchi : झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् (JCERT), रांची में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय गणित सेमिनार (11–12 दिसंबर) के प्रथम दिवस का सफल एवं उत्साहपूर्ण समापन हुआ. 

 

देशभर से आए विभिन्न राज्यों के शिक्षकों, शोधार्थियों और विशेषज्ञों ने सेमिनार में सक्रिय भागीदारी करते हुए अपनी केस स्टडी, शोध पत्र और वीडियो डॉक्यूमेंट्री प्रस्तुत की.

 

कार्यक्रम की शुरुआत JCERT के निदेशक एवं मुख्य अतिथि शशि रंजन के स्वागत अभिभाषण से हुई. उन्होंने गणित शिक्षण में नवाचार, अन्वेषण और शोध की निरंतर आवश्यकता पर बल दिया.

 

विशिष्ट अतिथि डॉ. सौरभ कपूर, असिस्टेंट प्रोफेसर, RIE भुवनेश्वर ने गणित शिक्षण के आधुनिक दृष्टिकोण, शोध-आधारित पद्धतियों और शिक्षण में तकनीकी हस्तक्षेप की महत्ता पर अपने विचार साझा किए.

 

सेमिनार में JCERT के पदाधिकारी प्रदीप कुमार चौबे (उप निदेशक), विन्ध्याचल पाण्डेय (उप निदेशक), कमला सिंह, (सलाहकार), तथा डॉ. राजेश कुमार मिश्र (सलाहकार) उपस्थित रहे. सभी विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों की प्रस्तुतियों की सराहना की और भविष्य में और अधिक व्यापक, सुदृढ़ और प्रभावी शोध कार्य विकसित करने के लिए उन्हें प्रेरित किया.

 

सेमिनार के समन्वयक मिथिलेश कुमार ने प्रथम दिवस के सभी तकनीकी एवं शैक्षणिक सत्रों का सफलतापूर्वक संचालन किया. विचार-विमर्श, ज्ञान-विनिमय और विषयगत चर्चाओं के साथ पहले दिन की गतिविधियां सफलतापूर्वक संपन्न हुई.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp