Search

एयरोडायनैमिक्स पैनल की दो दिवसीय समीक्षा बैठक BIT मेसरा में शुरू

Ranchi : एयरोडायनैमिक्स पैनल, एरोनॉटिकल रिसर्च एंड डेवलपमेंट बोर्ड (AR\&DB), डीआरडीओ की दो दिवसीय समीक्षा बैठक का शुभारंभ आज बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान (BIT) मेसरा, रांची में हुआ. इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की मेजबानी संस्थान के स्पेस इंजीनियरिंग एंड रॉकेट्री विभाग ने की.

 

विभागाध्यक्ष एवं संस्थान संयोजक डॉ. प्रियंक कुमार ने सभी पैनल सदस्यों का स्वागत किया.उद्घाटन सत्र में एयरोडायनैमिक्स पैनल के चेयरमैन एवं डिस्टिंग्विश्ड साइंटिस्ट डॉ. जी. बालु ने रक्षा प्रौद्योगिकी में एयरोडायनैमिक्स की अहम भूमिका और अन्य विषयों के साथ इसके एकीकरण पर अपने विचार रखे.

 

BIT मेसरा के कुलपति प्रो. इंद्रनील मन्ना ने अपने संबोधन में अंतर्विषयक सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया और राष्ट्रीय रक्षा प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए संस्थान से अधिक केंद्रित शोध कार्य करने का आह्वान किया.वहीं, AR\&DB के सचिव डॉ. एस. के. पाण्डेय ने बोर्ड की दृष्टि साझा की, प्रमुख शोध क्षेत्रों की जानकारी दी और अकादमिक जगत व शोध संस्थानों के लिए उपलब्ध वित्तीय अवसरों पर प्रकाश डाला.इस अवसर पर डॉ. बी. डी.

 

द्वारी द्वारा लिखित भौतिकी विषयक पुस्तक का विमोचन भी किया गया. कार्यक्रम का समापन BIT मेसरा के रजिस्ट्रार डॉ. सुदीप दास के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ.पैनल की यह समीक्षा बैठक अगले दो दिनों तक जारी रहेगी, जिसमें चल रहे प्रोजेक्ट्स की समीक्षा की जाएगी और भविष्य के शोध की दिशा तय की जाएगी

 

Uploaded Image

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp