Search

रूस में 10 मिनट में भूकंप के दो झटके, तीव्रता 7.8, सुनामी का अलर्ट

Lagatar Desk :  रूस के कामचटका प्रायद्वीप में शुक्रवार देर रात फिर से भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भारतीय समयानुसार रात 12:28 और 12:38 बजे के बीच दो बार धरती कांपी. महज 10 मिनट के अंतराल में आए इन झटकों ने लोगों में दहशत फैला दी.


रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.8 और 6

पहला भूकंप रिक्टर पैमाने पर 7.8 तीव्रता का था. जबकि दूसरा झटका 6.0 की तीव्रता का दर्ज किया गया. भूकंप के बाद समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं. 

 

भूकंप का केंद्र

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वे (USGS) के अनुसार, 7.8 तीव्रता वाला भूकंप धरती की सतह से लगभग 85 किलोमीटर नीचे आया था. वहीं दूसरा झटका करीब 30 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किया गया. 


सूनामी का अलर्ट 

इस बीच अमेरिकी मौसम विभाग ने सुनामी का अलर्ट जारी किया है और लोगों को समुद्र तटों से दूर रहने की सलाह दी.


स्थानीय लोग खौफ में 

अभी तक भूकंप के झटकों से जान-माल के नुकसान की कोई जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि लगातार आ रहे भूकंपों से स्थानीय लोग खौफ में हैं और प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है.


एक हफ्ते में तीसरी बार झटके

कामचटका प्रायद्वीप बीते एक महीने में कई बार भूकंप से कांप चुका है पिछले एक हफ्ते में यह तीसरी बार है जब यहां तेज झटके महसूस किए गए हैं. 

29 जुलाई को 8.8 तीव्रता का आया था भूकंप 

इससे पहले 29 जुलाई को इसी इलाके में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप आया था, जिसे बीते दशक का सबसे बड़ा भूकंप माना गया था.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp