Ranchi: रांची विश्वविद्यालय के अंतर्गत विभिन्न कॉलेजों के चौथे सेमेस्टर के छात्रों को पर्यावरण अध्ययन (Environmental Studies) विषय में 1–2 अंकों की कमी से फेल किए जाने के मुद्दे ने जोर पकड़ लिया है. दो महीने पहले छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से कॉपियों की दोबारा जांच की मांग करते हुए मुलाकात की थी. प्रशासन ने उस समय आश्वासन दिया था कि कॉपियों की पुनर्मूल्यांकन कर अंकों को सही किया जाएगा.
लेकिन निर्धारित समय बीत जाने के बावजूद जब कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो राम लखन सिंह यादव कॉलेज, रांची वीमेंस कॉलेज, डोरंडा कॉलेज सहित अन्य कॉलेजों के छात्र फिर से विश्वविद्यालय पहुंचे और अपनी समस्या दोबारा प्रशासन के सामने रखी.
इस पूरे आंदोलन में छात्रों ने AJSU छात्र संघ का समर्थन लिया
AJSU छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा ने कहा कि “रांची विश्वविद्यालय कभी भी छात्रों के हित में नहीं सोचता, अन्यथा छात्र नेताओं को बार-बार छात्रों की मांगों के लिए आवाज़ नहीं उठानी पड़ती. इधर छात्रों से मुलाकात करते हुए विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय सिंह ने आश्वस्त किया कि छात्रों को ग्रेस मार्क्स देकर पास कराया जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment