Shambhu Kumar (Chakradharpur): पश्चिमी सिंहभूम जिला के मनोहरपुर पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता प्राप्त की है. इस दौरान पुलिस ने मनोहरपुर थाना क्षेत्र के नंदपुर के समीप से दो नक्सली समर्थक को गिरफ्तार किया है. इसे लेकर बुधवार को डीएसपी जयदीप लकड़ा ने प्रेस वार्ता किया.
मामले को लेकर डीएसपी जयदीप लकड़ा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मनोहरपुर के नंदपुर में दो संदिग्ध युवक भ्रमण कर रहे हैं. इसी दौरान बीते मंगलवार की देर शाम छापेमारी कर दो युवकों को गिरफ्तार किया गया.
उन्होंने कहा कि मंगलवार देर शाम पुलिस जैसे ही नंदपुर पहुंची तो दोनों युवक भागने लगे, बाद में पुलिस ने उन्हें खदेड़कर गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवकों में डिंबुली निवासी दुर्जन जाते व गोईलकेरा के रायबेडा निवासी विमल नाग शामिल है.
छानबीन के क्रम में पुलिस ने दोनों के पास से नक्सली पर्चा व मोबाइल जब्त किया है.बुधवार को दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.उन्होंने बताया कि छापेमारी टीम में थाना प्रभारी अम्मीएल एक्का, एस आई मयंक प्रसाद, एएसआई रंजीत मुर्मू के अलावे पुलिस के जवान शामिल थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment