Search

लोहरदगा में दो लोगों की बेरहमी से हत्या, अलग-अलग कमरों में मिले शव

Lohardaga: लोहरदगा जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जहां सदर थाना क्षेत्र के भक्सो डूमर टोली गांव में अज्ञात अपराधियों ने एक महिला और उसके नाबालिग पोते की बेरहमी से हत्या कर दी. मृतकों की पहचान बरिया उरांव और उसके नाबालिग पोते के रूप में हुई है, जो विनोद उरांव के परिवार से संबंधित थे.

 

गुरुवार की देर रात घटना को दिया गया अंजाम

घटना गुरुवार देर रात की बताई जा रही है, जिसका खुलासा शुक्रवार सुबह हुआ. परिजनों के अनुसार, घर के अन्य सदस्यों को इस जघन्य वारदात की भनक तक नहीं लगी. शुक्रवार सुबह जब परिवार के सदस्य दूसरे कमरों में पहुंचे, तब उन्होंने नाबालिग और उसकी दादी के शवों को देखा. नाबालिग की हत्या धारदार हथियार से की गई है, जबकि उसकी महिला बरिया उरांव की गला दबाकर हत्या की गई है. दोनों के शव घर के अलग-अलग कमरों में पाए गए. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची.

 

पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की गहनता से जांच में जुटी हुई है. हालांकि अब तक इस दोहरे हत्याकांड के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है और न ही अपराधियों की पहचान हो पाई है. पुलिस सभी संभावित पहलुओं से जांच कर रही है.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp