Search

रांची : अपराधी संदीप थापा समेत दो को पूछताछ के लिए लाया गया थाना

Ranchi: अपराधी संदीप समेत दो को पूछताछ के लिए मंगलवार की रात सुखदेवनगर थाना लाया गया. कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने संदीप थाना और आदित्य सिंह को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. इस मामले को लेकर कोतवाली डीएसपी ने बताया कि संदीप थापा को लेकर कई शिकायत मिली थी, इसके बाद पूछताछ के लिए लाया गया है. 


इसके अलावा पुलिस के द्वारा संदीप थाना और आदित्य सिंह के कार को थाना लाया गया है. वहीं दो हथियार भी बरामद किया गया है, जिसका लाइसेंस जम्मू कश्मीर का मिला, इसकी भी जांच की जा रही है. इस पूरे मामले को लेकर पुलिस की टीम जांच कर रही है. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए रांची जिला के पांच कुख्यात अपराधियों को जिलाबदर किया गया था. 


इनमें संदीप प्रधान उर्फ संदीप थापा, विजय सिंह उर्फ गेंदा सिंह, राजीव कुमार उर्फ बिट्टू मिश्रा, बलिराम साहू व मटका किंग आनंद वर्मा शामिल था. एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने इन कुख्यात अपराधियों के जिलाबदर करने की अनुशंसा की थी.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp