Search

रामगढ़ में 480 किलोग्राम डोडा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Ramgarh : रामगढ़ पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 480 किलोग्राम से अधिक डोडा जब्त किया है. इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए तस्करों की पहचान संदीप रजक और संतोष राम के रूप में हुई है. यह कार्रवाई एसपी अजय कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर हुई है. रामगढ़ एसपी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि सूचना मिली थी कि एक पिकअप वैन में अवैध डोडा लादकर रामगढ़ के रास्ते बोकारो ले जाया जा रहा है. इसके बाद विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने रजरप्पा थाना क्षेत्र के बोरोबिंग चेकनाका के पास वाहन चेकिंग शुरू की.

चेकिंग के दौरान, बोरोबिंग गांव की ओर से एक नीले रंग की पिकअप वैन आती दिखी. जब पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, तो चालक ने वाहन को तेजी से भगाना शुरू कर दिया. पुलिस टीम ने पीछा कर पिकअप को पकड़ लिया. पिकअप में दो व्यक्ति बैठे हुए थे. पूछताछ करने पर चालक ने अपना नाम संदीप रजक और दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम संतोष राम बताया.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp