Ranchi : झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूजे) के जनसंचार विभाग के लिए यह गर्व का क्षण है. विभाग के दो विद्यार्थियों—शोधार्थी शुभम सिंह और पूर्व छात्रा प्रीति कुमारी का चयन राष्ट्रीय जलविद्युत निगम (एनएचपीसी) में ट्रेनी ऑफिसर (पब्लिक रिलेशंस) के पद पर हुआ है. एनएचपीसी, भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के अधीन एक नवरत्न सार्वजनिक उपक्रम है और देश की सबसे बड़ी जलविद्युत कंपनी है.
शोधार्थी शुभम सिंह वर्तमान में सीयूजे के जनसंचार विभाग में सहायक प्राध्यापक डॉ. अमृत कुमार के निर्देशन में पीएचडी कर रहे हैं. उन्होंने यूजीसी-नेट जेआरएफ परीक्षा उत्तीर्ण की है.
उनकी प्रारंभिक नियुक्ति जम्मू-कश्मीर के रियासी स्थित सलाल जलविद्युत परियोजना में की गई है. इससे पूर्व वे जनसंपर्क के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों के साथ कार्य कर चुके हैं.
वहीं, प्रीति कुमारी जनसंचार विभाग की पूर्व छात्रा हैं. उन्होंने वर्ष 2016 से 2021 के बीच जनसंचार में पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स पूरा किया है. उनकी प्रारंभिक नियुक्ति बालूतार, पूर्वी सिक्किम स्थित तीस्ता-V पावर स्टेशन में हुई है.
प्रीति कुमारी ने भी कई बार यूजीसी-नेट परीक्षा उत्तीर्ण की है. इससे पहले उन्होंने सीएसआरबीओएक्स (CSRBOX), अहमदाबाद में कम्युनिकेशन एसोसिएट के रूप में तथा रांची स्थित बाल कल्याण संघ (एनजीओ) में कम्युनिकेशन एवं डॉक्यूमेंटेशन ऑफिसर के रूप में सेवाएं दी हैं.
इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. क्षिति भूषण दास ने दोनों चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि यह सफलता जनसंचार एवं जनसंपर्क के क्षेत्र में उनकी मेहनत, लगन और उत्कृष्टता का प्रमाण है.
उन्होंने इसे आने वाले विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बताते हुए विभाग और प्राध्यापकों को भी शुभकामनाएं दीं. विभागाध्यक्ष प्रो. देवव्रत सिंह एवं विश्वविद्यालय के मुख्य करियर डेवलपमेंट अधिकारी प्रो. देवदास लाटा ने भी इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए दोनों को शुभकामनाएं दीं.
विश्वविद्यालय के करियर डेवलपमेंट अधिकारी डॉ. सुदर्शन यादव ने बताया कि इस राष्ट्रीय स्तर की चयन प्रक्रिया में कुल 10 अभ्यर्थियों का चयन किया गया, जिनमें से दो सीयूजे से हैं. चयन यूजीसी-नेट जेआरएफ स्कोर के आधार पर किया गया, जिसके बाद ग्रुप डिस्कशन, साइकोमेट्रिक टेस्ट, पर्सनैलिटी रिव्यू, प्रॉब्लम सॉल्विंग एटीट्यूड रिव्यू और साक्षात्कार के माध्यम से अंतिम चयन हुआ. यह नियुक्ति ई-2 लेवल पर हुई है, जिसमें वेतन ₹50,000 मूल वेतन से शुरू होकर ₹1,60,000 तक तथा वार्षिक पैकेज लगभग ₹15 लाख तक है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment