Dhanbad : सिंदरी थाना क्षेत्र के मनोहरटांड में गुरुवार की शाम वज्रपात की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई. घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई.
जानकारी के अनुसार गांव के रोहित महतो और उत्तम मल्लिक बारिश से बचने के लिए एक मंदिर में शरण लिए हुए थे. इसी दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिर गई जिससे दोनों गंभीर रूप से झुलस गए.
स्थानीय लोगों ने तत्काल उन्हें नजदीकी निजी क्लिनिक पहुंचाया और बाद में बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल धनबाद रेफर कर दिया. एसएनएमएमसीएच के चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
मृतक उत्तम मल्लिक दो बच्चों के पिता थे. उनका एक बेटा पांच साल का और दूसरा शिशु महज दो महीने का है. जबकि रोहित महतो अविवाहित थे.
दोनों ही दिहाड़ी मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे. अचानक हुई इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और ग्रामीण भी गहरे सदमे में हैं.
Leave a Comment